February 17, 2009

समय का अभाव


सोच और दूरियाँ बढती चली जाती है,
यह राह ही कुछ ऐसी है जिंदगी में,
तेरा भी मुकाम हासिल हो तुझे ए-दोस्त,
रात में कहीं दूर लौ टिमटिमाएगी जरुर!

अजब प्रेम की गजब कहानी! कभी राधा कहीं मीरा दीवानी! प्रेम की कोई भाषा नहीं होती ऐसा सुना था, आज लगता है की यह सच है, क्यूँ कर किसी के लिए बेवजह परेशान होते हैं आप जबकि अगले के पास आपको समझने के लिए समय ही नहीं! समय का अभाव - अच्छा तरीका है, लेकिन यदि गौर किया जाए तो समय सबके पास समान होता है, किसी के पास कम और किसी के पास ज्यादा नही! तो फिर ऐसा क्यूँ की समय का अभाव केवल चंद लोगों को ही होता है! प्रेम है, प्रेम को ही लीजिये, जो प्रेम में है उसके पास समय ही नही, अब समय का होना या न होना इस बात पर निर्भर करता है की आपको प्रेम किससे है? जीवन में यदि प्रेम बेकार की बातों में पड़कर, दो-चार लोगों को इकठ्ठा करके किसी अनुपस्थित व्यक्ति के बारे में अपने उदगार व्यक्त करने से है, तो अलग बात है क्यूंकि आपके पास कुछ समय बचता है और उसे आप व्यर्थ गवां देते हैं! अगर प्रेम हर उस वस्तु या व्यक्ति से है जो आपसे जुडा है तो आपके पास समय का न होना लाजिमी है, परन्तु आपको आवश्यकता है, अपने समय को आवश्यकता के अनुसार प्रयोग में लाने की! अब कल की ही बात लो, किसी दोस्त से अपनी समय की कमी जाहिर करी यह कह कर की, 'नौकरीपेशा हैं, कल सुबह ऑफिस भी जाना है', बस और मायने निकल आए, की भाई हम तो निठल्ले हैं! अब भाई जैसा आप सोचते हैं, आपके ऊपर है! लेकिन हर व्यक्ति कटाक्ष को अपनी मज़बूरी बता कर पेश करने की कला नही जानता, और मैं भी नहीं जानता! अब भाई समय का अभाव है तो है, नहीं ठहर सकते आप के साथ, आगे जरुरी काम हैं, उन्हें भी करना जरुरी है! अब अगर किसी के पास आपके खाली समय के हिसाब से समय नहीं है, तो कुछ नहीं किया जा सकता! लेकिन आपको समय के अभाव की शुभकामनाएं, आप भी चंद ऐसे लोगों की फेहरिस्त में शुमार हो गए, जिनके पास समय का अभाव है!

मैं कहता हूँ कुछ, और तुम समझते कुछ हो,
मैं लिखता हूँ ख़ुद, तुम क्यूँ लिखते बहुत हो!
मेरा कहना न होगा, जो जवाब न आए तो,
तेरा लिखना न होगा, जो लिखा न पाये तो!
कि शतरंज नही है, यह है जिंदगी मेरे दोस्त!
यहाँ हर बात का जवाब एक चाल नही होती!
समय का ही तो खेल है यह, समझो अब भी,
कि हर फिकरे का जवाब यहाँ मात नही होती!

- A Paradigm Shift -

One night out and how! I have been thinking about watching it and I am getting a chance that too, the last show unleashing at 10:40 pm, on a Sunday and I have to rush to office next Morning! Sure it must be tempting enough to get me out of my cosy one room home! I love things when presented otherwise!



DEV D - it was a hell of an experience and what better to be a witness to the so called paradigm shift in the way movies are made out in BOLLYWOOD! Yeah I have watched all the movies where Abhay Deol has brought something new to the audience every time, yes every time and he has created a space for himself and his kind (I could generalise it as the new kind of medium, Indian Cinema has accepted and applauded), Directed by Anuraag Kashyap, yes we have heard this name earlier as well, BLACK FRIDAY, NO SMOKING, LAST TRAIN TO MAHAKAALI (Short film) to name a few...

A guy named Devender Dhillon returns from abroad (London - As per new Airline Fares, you also could sum up a weekend trip) where he has studied to his native place, what better than our land of brutish ideologies being served out like the pious sermons of Prabhaat Pheris eventually to meet his childhood muse PARO whom he had seen topless, courtesy the VIRGIN PARO herself, who is so naive and chilled about claiming him to be the only man who could do anything with her, on the very stale face of her parents... Does a single girl brought up in a serene culture as it is claimed atleast in INDIA, could sum up the strength enough to mutter this,"देव दे सिवा किसी नु वि हाथ नि लाण देना मैंने, जो वि करेगा करेगा!" a bit out of reality, but who is complaining about it! Are you???

Again the Man ego brings clouds of suspision and nostalgia here in this lovely going relation, alas on contrary the man himself who wants to unleash his manliness over this village damsel who has kept herself clean till date, except touching herself!!! is made to turn other way believing his ears, what he has heard about this undampening soul for sex from a labour, who claims to have fallen on bed for two days after a wild romp with the unmannered lass, who is so hungry for SEX, that this labour got hurt at a so privvy location of which every man boasts!

Now what better to turn to than a woman if a man already loves chemistry and chemical compositions, ALCOHOL - VODKA instead of WHISKEY as DEV's father claims, his son has lost sense and has turned towards size '0' than size '12' and prefers vodka over whiskey! He is such a understanding father that every lovelorn would crave for one such Man who could be termed as a Strict in childhood but a Freindly Fatheer in grown up years!!

Also, it has been very clearly shown how hypocrite a father could be as the story moves further for the second fidle (Oh, how HOT she looks, obviously Leni is the BESSSTT....) who names herself as CHANDA, wow and the triology is complete for a modern version of 'DEVDAS' earlier portrayed by the potent of Cinema, Dilip Kumar Sahab and later by this smart looking guy, who claims, people often say that he can't act! Shah Rukh Khan..But this Dev D turns the table over them and brings out clearly, why a man cannot be expected to play second fidle in his woman sexual life and why he should be the only one making so called LOVE to her (his woman). It is all solitarily about SEX and SEX only....

Chanda is a character brought out so well by this young lady who was selected for the role just because she could essay the School Girl Chapter of her life to the closest of the imagination of the director, A. Kashyap. But we should keep an eye on this lady she could fool you around with her erotic voice in as many languages as a person could count in a brothel and not to be surprised by the dialect and accent as well! Awesome fieldwork by A. Kashyap.

This lady enters this colourful world of Wigs and Costumes and leaves as well at the behest of the last but not the least character to complimet the longer than life trio of DEV, PARO and CHANDA, this eternal sad side of the love story stands CHUNNI, who brings her in and also makes her mind up to continue study and accept the best and the wealthiest CAKE that would come her way and also passes her the RING that DEV has so dearly wished to be in the fingers of PARO, a symbol of man ego.... isn't it!

Snorting coke, drinking neat inns and swallowing Ecstasy pills also has some side effects without which this movie would not have taken more than an hour to be made and shown as well and it moves pretty nicely on!

But the best part of this movie was its climax where the Man learns his part of lessons and returns as love lorn to CHANDA who always visits one MOMO SERVER, strange isn't it? "सुबह का भूला अगर शाम को घर जाता है तो उसे भूला नही कहते" And here the love story starts again for this guy, for which our DEV D has taken so many rides up and down the lifesycle that were inserted again in the movie just to make it lengthy more than just a short film, a form of art at which A Kashyap is excellent.

*Some FACTS as CONFIRMED from the movie:

1. A guy finally finds LOVE aka SEX if he is heading in that direction!
2. A guy could never make LOVE to woman, whom he has never seen completely!
3. Vodka is better than Whiskey aroun Delhi in WINTER's!
4. A woman would hide her eyes while making love, from the man if he is not her LOVE!
5. One should not trust anyone, but thyself even if you are offering the drinks!
6. LOVE can find you anywhere, even if you are living in ghettos!

It takes time to find true love, three reel lives for DEV D who was delivered with, what he always wished for, by A. Kashyap....


February 11, 2009

बूट- पालिश

एक ऐसी कहानी जो आर.के बैनर के बगैर शायद कभी सिनेमा घरों का मूंह भी नही देख पाती। बूट पालिश देख कर लगता है की जैसे इसमे काम करने वाले बाल कलाकारों ने अभिनय नही बल्कि अपनी असल जिंदगी के ताना-बाना इसमे पिरो दिया हो! भोला और बेलु नाम के किरदार अभिनय जगत में अजर-अमर हो गए। इस पटकथा को अपने अभिनय से सराबोर कर चुके भोला और बेलु आज न जाने कहाँ हैं, काश कि उस जमाने में भी ऑस्कर पुरुस्कारों में नामांकित हो पाती और पश्चिम जगत का मीडिया भी आज कि भाँती ही इन दोनों बाल कलाकारों को हाथों-हाथ लेता और इनके नाम भी, स्लम डॉग मिल्लिओनैरे में काम कर चुके अजहर और महमूद कि भाँती ही लोगों कि जुबान पे छाए रहते! मगर ऐसा न हो सका, कारण भले ही कुछ भी हो, लेकिन आज अभिनय जगत में मौजूद भीष्म-पितामहों को अगर इन किरदारों के नाम भी शायद याद हों तो चमत्कार से कम न होगा!

जहाँ इक तरफ़, 'तू बढता चल, तेरी है जमीन, तेरा यह गगन तू बढ़ता चल' सरीखा गीत आज भी राह दिखाता सा महसूस होता है, वहीँ दूसरी ओर, 'नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है' बाल सुलभ और मोहक प्रतीत होता है! पुरानी फिल्मों के चाहने वालों के लिए एक यादगार तोहफा साबित होगी यह फ़िल्म!

दुःख-दर्द से भरी यह फ़िल्म एक नए सवेरे की ओर इशारा करती है, भोला मासूम सही लेकिन प्रण का पक्का है, तो बेलु के भीतर एक मासूम बालिका नजर आती है, जो अठखेलियाँ भी करती है और भोला से बिछड़ने के बाद उसकी धून में रोती नजर आती है। कुल मिलाकर एक ऐसी फ़िल्म जो एक निष्ठुर ह्रदय में भी हलचल पैदा कर सकती है।

तेरी है जमीन, तेरा यह गगन,
तू बढ़ता चल....

क्या सही और क्या ग़लत?

आज की तेज दौड़ती जिंदगी और इससे भी तेज दौड़ता मानव मन, हर समय क्या केवल यही नही सोचता है? कि अब और आगे( वस्तुपूरक मायनों में ) कैसे जाया जाए? इसी आपाधापी में कभी हम कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जो साधाराणतया आपसे जुड़े हुए लोगों कि नजर में ग़लत होता है! ऐसा नहीं है कि इंसान आगे नहीं सोचता कि उसने क्या किया था, जो उसको थोडा परेशान करता है और इसी परेशानी को सुलझाने में वो मुड़ता है कुछ ऐसे दायरों की ओर जहाँ, शराब को उससे जुड़ने में कोई दिक्कत पेश नही आती! ऐसा मेरा सोचना भी हो सकता है, लेकिन मुझसे जुड़े एक बहुत ख़ास ( जी हाँ, बहुत ख़ास मित्र ) को देख मुझे ऐसा ही लगता है!

आप सोच सकते हैं कि बगैर उसकी मनोस्थिति को समझे मैं ऐसा कैसे सोच सकता हूँ और मैं ग़लत हूँ! और मैं सोचता हूँ, कि मैं सही हूँ! यही सार है आज मेरे बहुत दिनों पश्चात् लिखने का कि क्या सही है? और क्या ग़लत है?

कुछ भी हो मुझे अच्छा नही लगता कि मेरा वो मित्र जिसमे मुझे बुद्धिपरक जुझारूपन दिखता था, वो जुझारूपन कहीं विलुप्त सा हो गया है! या यह भी हो सकता है कि शराब कि महफिलों से अपने तौर पर अलग हो जाने कि वजह से अब मुझे नहीं दिखता! क्या एक आम इंसान की तरह मेरा सोचना ग़लत है कि २९ वर्ष कि उम्र हो जाने पर भी मुझे ऐसी महफिलों से गाफ़िल नहीं होना चाहिए? किसी और शहर से आकर भी यदि हम अपना कोई मुकाम नहीं बना पाते तो क्या यह केवल हमारा दोष नहीं? क्या हर वक्त विलासिता कि चाह हमे किसी के दर पे ला खड़ा करे तो वो सही होगा या फिर हम ख़ुद में वो मुकाम बना लें, यह सही होगा! आप सोच सकते हैं मैं आपसे मुखातिब हूँ, जी हाँ यह राय आपके बारे में ही है! और मेरी ऐसी सोच पहले रोज से नहीं थी, सोच में थोडी परिपक्वता गई है! फिर आप सोचेंगे कि ऐसी सोच वाले लोग 'केवल माहौल ख़राब कर सकते हैं!', लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि नहीं, आज मेरी स्तिथि उस प्रशिक्षक कि तरह है, जो खेल के मैदान में बाहर से आपका समर्थन कर सकता है लेकिन अन्दर से नहीं! एक बात और है जो परेशान करती है, लोग ऐसी छोटी छोटी जरूरतों को दोस्ती के मुखौटे में कितनी कामयाबी के साथ छुपा लेते हैं! आज के सन्दर्भ में और ऐसे दोस्तों से अपने हाल ही के पार्स्व्काल में जुड़े होने कि वजह से मुझे लगता है, कि दोस्ती सिर्फ़ 'टोपी पहनना भर है' अगर आपने किसी को टोपी पहनानी है तो उससे दोस्ती कर लीजिये! कुछ प्रश्न हैं?

केवल अपने लिए सोचना कहाँ तक सही है?
केवल यह सोचना कि मेरा काम तो बन जायेगा, अपना काम क्यूँ ख़राब करूँ?
दूसरा परेशानी में है, ख़ुद को कैसे बचाऊँ?
आज किसी को उसके कार्य के आधार पे वर्गीकृत करना कितना सही है?
इंसान होकर एक मशीन कि तरह सोचना कितना सही है?
आपसे कोई शिकायत हो और आपको संबोधित ना हो, यह कहाँ तक सही है?


प्रश्न् तो अन्यान्य और भी हैं, किंतु उपरोक्त प्रश्न् यदि आपके अंतर्मन को थोडा भी उद्वेलित करते हैं तो मुझे लगेगा की मेरा आज लिखना सफल हो गया! आज मैं सही सोचता हूँ या ग़लत, अब यह पूर्णतया आपके ऊपर है!