June 25, 2010

The Dawn of Death


I was five years old and has just started going to school, learning about my basic human rights and ways to be identified as a social animal.... haven't heard of many things till that time like genocide and mass human burials as I was still a toddler who has recently started attending classes on acquiring knowledge which would help me in being a learned pupil, a student of life and its teachings!



Many aghast and unbelievable events happened in the first year of my early education and I was still a child... a little kid unaware of many malpractices that grown ups were indulged in... I was supposed to become one as I grew up... Here comes a moment when I could join this society and live like people are living, but here comes a moment of self-realization, here I stand with my head held high, a striking similar pose of standing for our national anthem...



JAN GAN MAN ADHINAAYAK...

The irony of my education was to deliver a student to the current society who could say right from wrong and vice versa, not just follow the stock and brood about the daily mitigation strategies. I beg to differ and would like to say 'SORRY', to all who would feel offended and would find themselves on the other side of this piece of my mind, I would like to tell them, 'Sorry, but this is how I feel about it'!

People in and around the shanties of Union Carbide India Limited Pesticide plant in Bhopal, were a happy living stock completely unaware of the accomplice of the night, the date was 2nd of December, 1984...



The dawn of death, the morning light brought a vivid and horrific picture of death to reality, 'I think had it been fortunate not to be amongst many who were immovable and were moved to cemeteries directly or to some mortuaries and than to group incineration's, as they could not be claimed, whole families have been bid farewell to the ghats (A TOTAL OF 25000 DEATHS) or unfortunate to be amongst the living (ABOUT 100,000 SERIOUSLY AFFECTED) who could see it all, but could not die.... still with death being inevitable due to the after-effects of the methyl isocyanate (MIC) that leaked from the UCIL plant in some form or other affecting so harshly that it was considered better to be dead....' by the time it was lunch in the poshest and safest of offices in the state government or central government or offices all over India, it was already termed as the worst ever industrial disaster, has it ever been calculated how many office hours and man hours have been lost on that day and since that day in discussions over this dismal tragedy which could have been averted, if the government would have kowtowed the policies of the strongest of lawyers, Nehru and Gandhi the founder of this independent nation, which bowed to the undue pressure of foreign investment or slipped with a little bribe $200,000 for fast-tracking the registration of their controversial pesticide Dursban in India which DOW Chemical cleared from its lap by paying a civil penalty of $325,000 in the USA.

The then CEO Warren Anderson was flown in on 7 December, 1984 as State Guest to India and after a drama of mock arrest was followed with tea at the UCIL guest house Bhopal, and than was flown out of the nation with the same honors.... today he is 90 and still living, I think he is still living just to see what happens next.... or by our beliefs is he suffering in his silence for the absence of his actions that should have been taken around the time when he was here amidst the worst ever mockery of Indian Judiciary.... I would like to quote Gandhi from his talisman which were a part of my textbooks from NCERT about what one should do before taking any step which could affect someone's life, “Recall the face of the poorest and weakest man you have seen, and ask yourself if this step you contemplate is going to be any use to him.” And what Mr. Anderson did in the face of death all around him, so much opposite to 'the one' Mr. Anderson from the Mega Hit 'MATRIX'.... Is he buried under some sort of guilt or is he waiting for his turn to face the gallows of death succeeding the after effects of UCIL Leakage.... I would like to say it loudly, Mr. Anderson, Death is inevitable! People so massacred in 1984 are waiting to meet you and you cannot keep yourself away from those souls departed.... you have to face them one fine day.... No one would be able to save you from those eyes which are waiting to see who actually is this, 'Mr. Anderson'.... Alas our media could not reach those who are a part of it now forever.... the souls departed, but the bond remains and so remains those gory memories of dead's lying all over and across fields.... Could you after closing your eyes, remove the following image from your mind


It could have been prevented many say in the aftermaths of this tragedy, but were the necessary steps have been taken while this company was in production, this day could not have seen the dawn... A lot needs to done, just not the words, but some action!

I would like to request the Human side of all the people who so ever get to read this, it is not an outcry for justice to the people who are still suffering the pains that came as a immortal parcel delivered on 3rd of December to the poor people, but it indeed is a rightful demand for justice to the lost souls 25,000 for a number, but in reality a whole generation has been wiped out, and the unfortunate living ones who are still bearing the burdens of that day... A stark contrast to what a country like U.S.A could do if less than 10% of total deaths, War on Terrorism... Can we not declare a war on DOW Chemicals, on Mr. Anderson who is somewhat on the positive side of Osama Bin Laden in terms of age...

It is a personal request to our Honorable President Smt. Pratibha Devisingh Patil Ji, Honorable Vice President. Mohammad Hamid Ansari Ji, our Honorable Prime Minster Manmohan Singh Ji, all our Oppositions Leaders in the current Lok Sabha, Smt. Sonia Gandhi Ji and all the leaders in the current ruling coalition at the Centre, the current ruling BJP in Madhya Pradesh, in fact every Indian and all human beings who could think of any ways to help the cause of getting the justice delivered to the souls and the pain that has been the soul mate to the survivors of the worst ever industrial disaster in the history of mankind...



Do we also need a George Bush or a Barack Obama in succession to fight off this war... Will Mr. Rahul Gandhi and his whole infantry of young politicians step in and the new brigade of young Turks from the opposition could carry on this fight in case the Central Government is reigned in by the next term Polls... Would there be a rhetoric demand for justice, demand for life, demand for the equanimity of human rights from us who all are least effected by the daylight at the break of dawn on 3rd of December... The Dawn of Death




June 21, 2010

कौन सगा कौन पराया - आज का मानुष

अब भैया, हमको चलने की आदत है सो चल पड़े हैं फिर से एक नया जहाँ बसाने और मुझे मालूम है की मेरी नयी दुनिया भी इतनी ही रंगीन और हसीं होगी जितनी की यह है, जिसमे मैं सांस लेता हूँ| कुछ सीखना और उन सीखों को आगे उपयोग में लाना ही मनुष्य की परिणीती है, कुछ सफल होते हैं और कुछ असफल! अब मैं जैसा भी हूँ, कहीं-कहीं, कभी-कभी आज के समाज से घालमेल नहीं खाता| कई दफे जिन लोगों के लिए रात-दिन एक करते रहे, फिरे वही आज दरकिनार करते जाते हैं, या मेरा वहम है, कहीं मैं खुद ही तो दूर नहीं होता चला जा रहा हूँ सबसे| अब जो भी है, यही है आपके सामने प्रस्तुत है| कुछ हट सा रहा है मन, इस तरह के लोगों से और ऐसी दुनिया से जो सिर्फ-और-सिर्फ अपने लिए सोचती है|

दम घुटने लगा है इस परायी सी दुनिया से, जहाँ कोई अपना नहीं| जहाँ कोई भी बगैर झूठ के बुर्के के अपनेआशियाने से एक कदम भी बाहर नहीं निकलता| क्या दुनिया वाकई में कोई रंगमंच है जहाँ हर किरदारकोई--कोई पात्र निभा रहा है और पात्र भी ऐसे-ऐसे जिन्हें किसी पटकथा की कोई जरुरत ही नहीं महसूस होती, वो खुद के हित में किरदार में तोड़-मरोड़ कर लेते हैं और यह किरदार किसी वैज्ञानिक-परिकल्पना से जन्मे यांत्रिक-मानव (रोबोट) के सरीखे हैं जिन्हें अब कोई इश्वर, अल्लाह, या कोई खुदा अपने बस में नहीं कर सकता... अब जो घटित होता है वो इसी मनुष्य के कर्मो का फल है और उस फल को मजबूरी में अन्यान्य मनुष्यों को भी झेलना पड़ता है! दुनिया सचमुच जहरीली हो गयी है, इसको अब और किसी बड़े रासायनिक, जैविक या प्राकृतिक हादसे या दुर्र्घटना की कोई जरुरत नहीं है, यह वैसे ही दूषित हो चुकी है और इसमें अब केवल चंद सफ़ेद-पोश लोग ही यह निर्धारित करते हैं की किसी का जन्म कैसे हो या फिर मृत्यु को कैसे भुनाया जाए और किसी पच्चीस वर्ष पुरानी चिता पे रोटियां कैसे सेकनी हैं इसके लिए यह अल्पावधि के पाठ्यक्रम भी आयोजित कर सकते है, खर्चा मात्र कुछ दस-पांच हजार| ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो कुछ चंद रुपयों और थोड़े समय के प्रचार के लिए दंगे फसाद भी करवा सकते है, क्या हो गया है समाज को? किस रास्ते पे चल रहा है मनुष्य| अगर यही रास्ता शेष रह जात है तो इस दुनिया से कहीं और चलने के लिए विवश हो जाऊँगा मैं.....

हर तरह से पराये इस संसार में मेरी नब्ज और मेरी साँसे ही मेरी सगी हैं और वो भी मृत्यु से विवाह होते ही अपनों की तरह पराये हो जायेंगे| चलो गनीमत है अभी उपरोक्त विवाह के होने कुछ-एक साल बाकी हैं!

June 17, 2010

चला मुरारी दूल्हा बनने

मुरारी मेरे साथ काम करने वाला मेरा एक सहकर्मी है, और आज उसकी शादी है, जाने का मन तो बहुत था, लेकिन कार्यवश मैं जा नहीं सका.... मुरारी तुमको मेरी ओर से हार्दिक-शुभकामनाएं||


गजानन भूतगणआदिसेवितं,
कपित्थ्जम्बुफल चारुभक्षणं |
उमासुतं शोकविनाशकारकं,
नमामिविघनेशवर पादपंकजम||

मुरारी प्रवृत्ति का बहुत ही सौम्य और प्रकृति का साधारण इंसान है, लेकिन उसकी सादगी ही उसके आस-पड़ोस को घनात्मक उर्जा से ओत-प्रोत करती प्रतीत होती है| इस युग में उसका पाया जाना एक विलक्षण घटना है| पेशे से आई.टी औद्योगिक इकाई में वरिष्ठ विश्लेषक के पद पर विराजमान महोदय, मैनेजमेंट और बी.टेक के होनहार स्वर्णिम छात्र रह चुके हैं... उपलब्धियाँ श्रीमान के चेहरे से चूती नजर आती हैं और यदि एकत्र कर ली जाएँ तो गुडगाँव शहर की एक दिन की पानी की जरुरत पूरी हो जायेगी| इसलिए इस प्रायोजन को यहीं समाप्त कर लेते हैं| वैसे आदमी बहुत सीधा है यूँ कहिये की गाय है, जी हाँ यदा-कदा ही सींगों का उपयोग करता पाया जाता है| वैसे यह गाय दूध नहीं देती, मगर इनकी बातों में क्षीर-सागर समाया प्रतीत होता है| कभी आपको दर्शन हो जाएँ तो आप भी पुण्य कमा जायेंगे और आपको पता ही नहीं चलेगा, आज धरती ऐसे ही पुरुषों के महातम्य से फलीभूत हो रही है नहीं तो कभी की रसातल में चली गयी होती|

विशेष रस्मों और व्यवहारिक रिवाजों की लीक बन चुकी परम्पराओं को निभाते हुए मुरारी आज अग्रसर हैं अपने उस कल की ओर जहाँ से उनको ब्रह्मचार्य निभाता उन्हीका प्रतीक स्वरुप कोई भाई जाया होता दीखेगा! किसी ने सही ही कहा है शादी-ब्याह कुछ ऐसा मिस्ठान है जो खाए वो पछताए और जो खाए वो भी पछताए, चलिए आगे की आगे देखी जायेगी, अभी तो मुरारी इन स्वर्णिम पलों को जी ले| आज तक का एकव्रत धारी आज अपने योग्य साथी पा धन्य होने जा रहा है| हम तो केवल आशिर्पुश्पों से नवजोड़ी को शुशोभित कर सकते हैं और दोनों को आजन्म दाम्पत्य भोगने के अनुग्रहों और आशीर्वचनो से माल्यंकित कर सकते हैं| संगिनी भी किस्मत वाली मिली हैं महाशय को, रूपवती, गुणवती और माता-पिता की आज्ञा को शिरोधार्य कर चलने वाली ऐसी भाग्यवान कन्याएं, सच में मुरारी जैसी किस्मत वालों की कुंडली में ही होती हैं|

जोड़ी ऐसी जैसे सोने-पे-सुहागा बस दिल से यही दुआ निकलती है
की मुरारी तुम जियो हजारों साल और जोड़ी बनी रहे||




June 15, 2010

मन की भड़ास - 6 महीने की बिमारी

एक रहिन हीर, एक रहिन तीर और एक रहिन हम! अब कहावत है ना के अकेला चना क्या भाड़ झौंकेगा..... बस झोंक ही दिए भाड़ और लियो पिलाई पे पिलाई! किस से शिकायत और कौनो मुंह से शिकायत... खुद ही तो कहे थे की संभाल लेंगे हम| प्रस्तावना तो ठीक से हो गयी अब जरा माजरे को भी सुलझा-बुझा लें! नहीं बाद में कहोगे की खेंच बहुत मारते हो, मातारी...

मन था अकेला, खेल ऐसा खेला, चल पड़ा रेला, पकड़ा गया अकेला.... आगे आप खुद ही समझदार हैं... ही ही ही...

उन्हें जाना था मुझे निचोड़ के और वो चल दिए, सवारी भी ऐसे दिन उठाई की मन चाहते हुए भी एक बारी और की गुजारिश कर सका| नया साल था भैया.... अब कुछ नेमत तो देना ही पड़ता न... तो दे दिए आजादी... उधर पंछी फुर्र और इधर बन्दुक टांय-टांय फिस्स! अब किसपे निशाना साधें समझ नहीं आता था... बस दिमाग की बिमारी शुरू हो गयी... और हो गए हम अकेले... पंछी तो पहले ही किसी और डाल को खुरचने लगा था! अब हम और हमारी दुनिया पहले की ही भांति मगर पहले से थोड़ी जुदा सी हो गयी... अपने कमरे में सिमट के रह गए और यहीं से मन कुड़ना शुरू हुआ और इस हद कूड गया की बन्दुक उठाने का मन ही रहा, शिकार की तो बात ही दूर रही| खैर दुनिया के भी रंग निराले हैं, काम को माशूका मान चुके हम काम से ही जी चुराने लगे, और सब जगह के मारे और कमरे में हारे वाली कहावत को चरितार्थ कर चुकने की कगार पे पहुंचे, हेंच एक झोंका और हम गुमनामी की खाई में... मगर किस्मत के पहलवान हैं हम, मंगल बहुत भारी है... लेकिन क्या-क्या देखा और क्या-क्या सुना इस बीच की दिमाग कलुषित हो चूका था... अब एक नयी बहार का इन्तजार था और वो आने का नाम ही नहीं ले रही थी| एक नयी झोंक भी सवार हो चली थी, अबकी बार और बेहतर!

और लो वो क्षण ही गया की हम इस बिमारी से बाहर निकल आये... मातारी... कहती थी की हम पागल हैं, अगर आज सफलता के इस मुकाम पे देख लेती तो शायद अंधी हो जाती... लेकिन हम हैं दिल से जरा कमजोर, उसके सामने ही पड़ेंगे और यदि वो सामने गयी तो हमको पता चल ही जाएगा... भाई सड़क तो पार करनी ही पड़ेगी सूरदासी को....